in

पाली के नए कलाकारों की फिल्म ‘कलेजे का टुकड़ा’ का ट्रेलर 28 दिसंबर को होगा रिलीज।

पाली। पाली जिले के निर्माता-निर्देशक गजेन्द्र सिंह मण्डली के सफल निर्देशन में बनी हिंदी फिल्म ‘कलेजे का टुकड़ा’ का ट्रेलर आगामी 28 दिसंबर को राजपुरोहित प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें पाली जिले के बिल्कुल नए और स्थानीय कलाकारों को अवसर दिया गया है।

निर्माता-निर्देशक गजेन्द्र सिंह मण्डली ने बताया कि फिल्म में अनुभवी कलाकारों के साथ-साथ ऐसे कई नए चेहरे भी शामिल हैं, जिन्होंने इससे पहले न कभी कैमरे का सामना किया और न ही किसी प्रकार की रील बनाई। इसके बावजूद इन कलाकारों ने अपने प्रभावशाली अभिनय से फिल्म को एक अलग ऊंचाई प्रदान की है।

उन्होंने बताया कि जब दर्शक फिल्म ‘कलेजे का टुकड़ा’ का ट्रेलर देखेंगे, तो उन्हें यह महसूस ही नहीं होगा कि ये कलाकार पहली बार कैमरे के सामने आए हैं। सभी कलाकार मंझे हुए कलाकारों की तरह सशक्त अभिनय करते नजर आएंगे।

गजेन्द्र सिंह मण्डली ने दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि नए और ग्रामीण पृष्ठभूमि से आए कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए दर्शकों का आशीर्वाद और सहयोग अत्यंत आवश्यक है। बड़े कलाकारों को तो समर्थन स्वतः मिल जाता है, लेकिन नए कलाकारों का मनोबल बढ़ाने में आमजन की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि 28 दिसंबर को इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के ट्रेलर को अवश्य देखें और उसका लिंक अधिक से अधिक साझा करें, ताकि कलाकारों की मेहनत और तपस्या सफल हो सके और पाली व राजस्थान का नाम देश-विदेश में रोशन हो सके।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संसद में जनहित के सवालों में पाली सांसद पीपी चौधरी अव्वल, 100% उपस्थिति के साथ दिखाई सक्रियता।

श्रीमाली ब्राह्मण प्रीमियर लीग सीजन-4 का भव्य आगाज 28 दिसंबर को।