पाली/जोधपुर: जोधपुर जिला बॉडी बिल्डिंग संगठन द्वारा आयोजित 50वीं ‘मिस्टर जोधपुर’ प्रतियोगिता 2026 में पाली के उभरते हुए बॉडीबिल्डर मोहम्मद आदिल रंगरेज ने स्वर्णिम सफलता हासिल की है। 4 जनवरी 2026 को आयोजित इस कड़े मुकाबले में आदिल ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

आदिल की प्रतिभा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने न केवल अपनी कैटेगरी में स्वर्ण जीता, बल्कि प्रतियोगिता के ‘ऑल ओवर’ वर्ग में भी द्वितीय स्थान प्राप्त कर जजों और दर्शकों को चकित कर दिया।
जोरदार स्वागत और सम्मान:
स्वर्ण पदक जीतकर पाली लौटने पर मोहम्मद आदिल का भव्य स्वागत किया गया। ‘इंडियन फिटनेस क्लब’ पाली में आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में कोच सैय्यद अमजद अली काजी ने आदिल का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आदिल की इस उपलब्धि ने खेल जगत में जिले का मान बढ़ाया है और वे जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तिरंगा लहराएंगे।

इस अवसर पर RJ 22 न्यूज़ के ब्यूरो चीफ जाहिद गौरी, जिशान अली रंगरेज, कासिफ अली रंगरेज, मुनाजिर अली चूड़ीगर, मुर्तजा, यासीन शबावत, रिजवान चढ़वा, आबिद कुरैशी, आरिफ पिंजरा, फिरोज मीर और इमरान तंवर सहित कई गणमान्य लोगों ने आदिल को मुबारकबाद दी। अपनी जीत पर आदिल ने आयोजकों और अपने शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।

