पाली। शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक व्यक्ति के सूटकेस से करीब 15 लाख रुपए मूल्य के सोने के गहने और नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बस कंडक्टर और उसके साथियों पर चोरी का आरोप लगाते हुए कोर्ट के जरिए मामला दर्ज कराया है।
पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र की इंद्रा कॉलोनी मैन रोड निवासी कैलाश पुत्र चंदूलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी के अनुसार वह 5 जून 2025 को अपने परिवार के साथ पाली के चुंगी नाका स्थित बांगड़ कॉलेज के पास से एक निजी बस में सवार हुआ था। उसे आगरा के फिरोजाबाद में 7 जून को अपने चाचा ससुर की बेटी की शादी में शामिल होना था।
कंडक्टर के कहने पर डिग्गी में रखा सूटकेस…
कैलाश ने बताया कि बस कंडक्टर के कहने पर उसने अपना सूटकेस बस की डिग्गी में रख दिया। अगले दिन आगरा पहुंचने के बाद वह सूटकेस लेकर अपने काका ससुर के घर गया।
सूटकेस कटा हुआ, गहने और नकदी गायब…
घर पहुंचकर जब सूटकेस खोला गया तो उस पर कट लगा हुआ था और लॉक पर चोट के निशान मिले। जांच करने पर सूटकेस में रखे करीब 12 तोला सोने के गहने और 5600 रुपए नकद गायब पाए गए। चोरी गए गहनों की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई गई है।
कोर्ट के जरिए दर्ज कराया मामला…
घटना के बाद कैलाश पाली लौट आया और कोर्ट के माध्यम से बस कंडक्टर संतोष सहित अन्य लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया।
पुलिस जांच में जुटी..
TP नगर थाने के SHO हनुवंत सिंह सिसोदिया ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


