*दैनिक सच मीडिया रिपोर्टर छाबड़ा का मुंबई में हुआ सम्मान* पाली /छबड़ा
छबड़ा .दैनिक सच मीडिया रिपोर्टर छबड़ा का गतदिवस महाराष्ट्र के मुंबई में सम्मान किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार दैनिक सच मीडिया रिपोर्टर छबड़ा राजस्थान के अब्दुल हादी खान का मुंबई के माटुंगा मैसूर ऑडिटोरियम माटुंगा सर्कल मुंबई में सम्मान किया गया डिजिटल मीडिया प्रेस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाकिर कुरैशी के अनुसार राजस्थान के बारा जिले के छबड़ा तहसील के दैनिक सच मीडिया रिपोर्टर अब्दुल हादी खान का समान किया गया डिजिटल मीडिया प्रेस एसोसिएशन के चतुर्थ वार्षिक अधिवेशन प्रोग्राम में सम्मान किया गया इस प्रोग्राम में महाराष्ट्र के पूर्व लोकसभा सांसद राहुल शिवालय महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उबेद खान साहब गोल्डन लेडीज ग्रुप की कई महिला सदस्य एवं मुंबई की कई जानी-मानी हस्तियों ने इस प्रोग्राम में शिरकत की इस प्रोग्राम में कई जानी-मानी जूनियर फिल्मी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी एवं कार्यक्रम को भव्य बनाया प्रोग्राम में यतीम खाने के बच्चों का डिजिटल मीडिया प्रेस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सम्मान किया एवं उन्हें शाल एवं श्रीफल भेंट किया गया एवं बच्चों को गिफ्ट बांटे गए एवं उनका नाश्ता दिया गया प्रोग्राम के अंत में महाराष्ट्र नवनिर्माण सी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उबेद खान ने यतीम खान के बच्चों एवं वृद्ध आश्रम के डायरेक्टर को ₹20000 नगद दिए जिस पर सभी ने उनका धन्यवाद दिया प्रोग्राम में विवेक वाकोडे मेमन ब्रदर शगुफ्ता अंसारी एवं कई अन्य लोगों ने शिरकत की अंत में डिजिटल मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाकिर कुरैशी ने सभी मेहमानों का हार्दिक अभिनंदन किया एवं शुक्रिया अदा किया*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*******

