in

पाली जिले में शीतलहर का कहर, जनजीवन प्रभावित, ग्रामीण इलाकों में हालात गंभीर।

पाली। पाली जिले में जारी शीतलहर ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। बीते कुछ दिनों से लगातार चल रही ठंडी हवाओं और गिरते तापमान के कारण सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। ठंड के चलते आम लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं, वहीं सड़कों और बाजारों में सुबह के समय सन्नाटा पसरा रहता है।

ग्रामीण इलाकों में हालात और भी अधिक गंभीर बने हुए हैं। गांवों में लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। किसान वर्ग भी बढ़ती ठंड को लेकर चिंतित नजर आ रहा है, क्योंकि शीतलहर का असर फसलों पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। खेतों में काम करने वाले मजदूरों को भी सुबह-शाम ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

 

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पाली जिले में आगामी तीन से चार दिनों तक शीतलहर का असर बने रहने की संभावना है। इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे दिन के समय हल्की राहत मिलने के आसार हैं, हालांकि सुबह और रात की ठंड फिलहाल बनी रह सकती है।

इधर, जिला प्रशासन की ओर से लोगों से ठंड के दौरान सावधानी बरतने की अपील की गई है। प्रशासन ने नागरिकों से गर्म कपड़े पहनने, अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने और बुजुर्गों व छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया है। साथ ही जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल हादी खान हुए मुंबई में सम्मानित

मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान: पाली में कांग्रेस का हल्लाबोल; कलेक्ट्रेट पर उपवास और प्रदर्शन”