in

पाली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व कांग्रेस नेता महावीर सिंह सुकरलाई ने 7नं फ़ार्म पर फर्ज़ी दस्खतों से आपत्ति दर्ज कर मतदाताओं के नाम काटे जाने पर जताया विरोध निष्पक्ष जांच की मांग की

पाली जिला मुख्यालय पर स्थित कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आज

पाली विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महावीर सिंह सुकरलाई व पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सहित कांग्रेसी नेता राज्य सरकार द्वारा जारी SIR प्रर्क्रिया के बाद चुनाव आयोग द्वारा समय सीमा बढ़ाने पर

पुरे विधानसभा क्षेत्र में फ़ार्म नंबर 7 के द्वारा बुथ लेवल पर फर्ज़ी दस्खतों से शिक़ायत फ़ार्म जमा करवा कर मतदाताओं के नाम काटे जाने की सुचना मिलने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष द्वारा संज्ञान लेकर जिले वार जिला कलेक्टर व प्रशासनिक अधिकारियों को कांग्रेस प्रतिनिधि मंडलों ने

मिलकर जांच करने ओर फर्जीवाड़े को रोकने की मांग की गई है।उसी को लेकर चर्चा की जा रही है। पूर्व प्रत्याशी महावीर सिंह सुकरलाई ने बताया कि 7नं फ़ार्म के द्वारा झुठी शिकायतें कर कांग्रेस विचारधारा के असली मतदाताओं के नाम सुची से काटे जा रहे हैं।जो खुल्लम खुल्ला लौकतंत्र की हत्या की जा रही है ओर भारतीय नागरिकों को उनके मतदान के अधिकारों

से वंचित करने के प्रयास BLOके माध्यम से करवानें का दबाव बनाकर किया जा रहा है। महावीर सिंह सुकरलाई ने बताया कि शहर ओर गांवों में एक ही समुदाय के मतदाताओं के नाम काटने की साजिश भाजपा सरकार द्वारा की जा रही है।जो लौकतंत्र पर धब्बा है।सुकरलाई ने जिला कलेक्टर व चुनाव आयोग ओर सम्बंधित अधिकारियों व नियुक्त BLO से निष्पक्ष जांच कर मतदाताओं के अधिकारों की हिफाजत करने की मांग की है।वही वार्ड नंबर 28 के पार्षद अकरम खिलेरी

ने बताया कि वार्ड नंबर 28के भाग संख्या 152में 100मतदाताओं की फर्जी आपत्ति की सुचना मिलने पर BLO महेंद्र जी को साथ लेकर पार्षद खिलेरी ने वार्ड में डोर टू डोर घुमकर सभी 100मतदाताओं से सम्पर्क कर सत्यापन करवाया। पार्षद खिलेरी के साथ वार्ड के रिज़वान चौधरी व रज्जब अली कुरैशी साथ रहे।वही प्यारा चौक वार्ड में पार्षद व पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष हाजी मेहबूब भाई टी भी जांच में लगे हुए हैं।तो दुसरी तरफ वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शहजाद शेख भी अपने वार्ड में फर्जी आपत्ति के बाद सक्रियता से जुटें हुए हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपुरोहित व विधायक श्री भीमराज भाटी ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष हकीम भाई व प्रतिनिधि मंडल के साथ 16जनवरी को ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर निष्पक्ष जांच की मांग कर चुके हैं। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व जिलाध्यक्ष लाल भाई सिंधी व नेता मोहम्मद सलीम रंगरेज व पूर्व शहर अध्यक्ष प्रकाश सांखला व जीवराज बोराणा ओर एसी प्रकोष्ठ के रतन उदेध्श आमीन अली डायर व राजू सोलंकी एंव चांद मोहम्मद ताराचंद चंदनानी ने चुनाव आयोग व

जिला कलेक्टर पाली से निष्पक्ष जांच कराने ओर मतदाताओं के अधिकारों की हिफाजत करने की मांग की है।ओर कहा कि फर्जी 7नं फ़ार्म जमा कराने वालों की CBI जांच करवाकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।ओर लौकतंत्र बचाने की मांग की।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी**********

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लच्छेश्वर धाम में 20 जनवरी को उमड़ेगा भोमिया राजपूत समाज का जनसैलाब, 13वें वार्षिक महोत्सव की तैयारियाँ परवान पर

बांगड़ कॉलेज के छात्रों का दल माउंट आबू भ्रमण पर रवाना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष निंबाड़ा ने दिखाई हरी झंडी