in

लच्छेश्वर धाम में 20 जनवरी को उमड़ेगा भोमिया राजपूत समाज का जनसैलाब, 13वें वार्षिक महोत्सव की तैयारियाँ परवान पर

गुड़ा प्रतापसिंह (पाली)। श्री लच्छेश्वर धाम भोमिया राजपूत समाज विकास एवं सेवा संस्थान, लच्छानाडा के तत्वावधान में आगामी 20 जनवरी को श्री लच्छीराम जी महाराज का तेरहवाँ वार्षिक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। गुड़ा प्रतापसिंह, बाला पादरला और मणिहारी की सरहद पर स्थित पवित्र लच्छेश्वर धाम (लच्छानाडा) में होने वाले इस भव्य आयोजन को लेकर तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं।

भजन संध्या और सांस्कृतिक समागम

महोत्सव का आगाज 19 जनवरी की शाम को एक विशाल भजन संध्या के साथ होगा, जिसमें प्रख्यात भजन सम्राट और कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 20 जनवरी को मुख्य समारोह आयोजित होगा, जिसमें राजस्थान सहित महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से हजारों की संख्या में समाजबंधु शिरकत करेंगे।

सम्मान समारोह और सामाजिक चिंतन

महोत्सव के दौरान भोमिया राजपूत समाज की उभरती प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, समाज सुधार और विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें पारित किया जाएगा।

दिग्गज जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ और कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथियो में पाली सांसद पी पी चौधरी, विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, पाली कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिशुपालसिंह, और भोमिया राजपूत महासभा के प्रदेशाध्यक्ष ऊमसिंह चांदराई सहित कई जनप्रतिनिधि व समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।

ड्रेस कोड और विशेष अपील

संस्थान के अध्यक्ष नारायणसिंह सांखला ने बताया कि महोत्सव को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। वीरप्रतापसिंह सिसोदिया (सोनाई मांजी) व भगवान सिंह देवड़ा ने समस्त समाजबंधुओं से निवेदन किया है कि सभी पुरुष केसरिया साफा और महिलाएँ राजपूती पोशाक (क्षत्रिय वेशभूषा) में सपरिवार पधारें। समाज की एकता दिखाने के लिए 20 जनवरी को सभी अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखकर महोत्सव में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राम रहीम कॉलोनी में सड़क निर्माण पर भारी विरोध, जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने रुकवाया काम

पाली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व कांग्रेस नेता महावीर सिंह सुकरलाई ने 7नं फ़ार्म पर फर्ज़ी दस्खतों से आपत्ति दर्ज कर मतदाताओं के नाम काटे जाने पर जताया विरोध निष्पक्ष जांच की मांग की