in

ममता और केजरीवाल सरकार कर रही लोकतंत्र की हत्या, अधिकारी सुरक्षित हैं न मीडिया: मदन राठौड़

पाली | 18 जनवरी 2026 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़ ने आज पाली में आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्षी दलों की सरकारों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार और पंजाब की भगवंत मान सरकार पर ‘लोकतंत्र की हत्या’ करने का आरोप लगाया। राठौड़ ने कहा कि इन राज्यों में न तो सरकारी अधिकारी सुरक्षित हैं और न ही चौथे स्तंभ के रूप में पहचान रखने वाला मीडिया।

पश्चिम बंगाल: “TMC मतलब तुष्टिकरण, माफिया और क्राइम”

प्रेस वार्ता के दौरान मदन राठौड़ ने बंगाल के जादवपुर विधानसभा क्षेत्र में तैनात बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) अशोक दास की आत्महत्या का प्रकरण उठाते हुए ममता सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

* ईमानदार अधिकारी पर दबाव: राठौड़ ने आरोप लगाया कि वार्ड नंबर 109 की टीएमसी नेता अनन्या बनर्जी और राजू बिस्वास ने अशोक दास पर अवैध मतदाताओं (रोहिंग्या और घुसपैठियों) के नाम लिस्ट से नहीं हटाने का भारी दबाव बनाया था।

* जान से मारने की धमकी: अधिकारी को धमकी दी गई कि यदि उन्होंने नियमों का पालन करते हुए नाम हटाए, तो उन्हें और उनके परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। इसी मानसिक प्रताड़ना के चलते उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया।

* नया नामकरण: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने टीएमसी (TMC) की नई परिभाषा देते हुए कहा कि आज बंगाल में इसका मतलब T-तुष्टिकरण (Appeasement), M-माफिया राज और C-क्राइम कल्चर हो गया है।

उन्होंने उत्तर दिनाजपुर के चाकुलिया में BDO कार्यालय में हुई आगजनी और मशीनों की तोड़फोड़ को चुनाव आयोग की पारदर्शी प्रक्रिया को रोकने की एक सोची-समझी साजिश करार दिया।

पंजाब: मीडिया की आजादी पर ‘इमरजेंसी’ जैसा पहरा

पंजाब की स्थिति पर चर्चा करते हुए मदन राठौड़ ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि पंजाब में मीडिया की स्वतंत्रता को कुचलने के लिए सरकारी मशीनरी का नग्न दुरुपयोग किया जा रहा है।

* पंजाब केसरी पर हमला: भाजपा ने बताया कि जालंधर और बठिंडा में पंजाब केसरी के प्रिंटिंग प्रेस पर बिना किसी कानूनी आदेश के छापेमारी की गई, कर्मचारियों से मारपीट हुई और उन्हें अवैध हिरासत में रखा गया।

* अखबारों की प्रतियां जलाईं: आरोप लगाया गया कि नवंबर 2025 में पुलिस ने उन गाड़ियों को जब्त किया जिनमें अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खबरें छपी थीं और उन अखबारों को सरेआम जला दिया गया।

* डिजिटल सेंसरशिप: पंजाब में जो भी यूट्यूबर या डिजिटल मीडिया संस्थान सरकार की आलोचना करता है, उन पर फर्जी FIR दर्ज की जा रही है। विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिजली काटना और सिग्नल जैम करना वहां की नई कार्यसंस्कृति बन गई है।

भाजपा की कड़़ी मांगें

प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में भाजपा प्रवक्ता त्रिलोक चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष की ओर से मुख्य मांगें रखीं:

* अशोक दास आत्महत्या मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो और दोषी टीएमसी नेताओं को जेल भेजा जाए।

* पंजाब में मीडिया संस्थानों पर हो रहे हमले तुरंत बंद हों।

* सीमा सुरक्षा (Border Fencing) के लिए जमीन न देने के ममता सरकार के रवैये पर केंद्र कड़ी कार्रवाई करे।

उपस्थिति: इस प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा और जोधपुर संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया, भाजपा प्रवक्ता त्रिलोक चौधरी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार सेवा देते समाजसेवी मेहमूद भाई कबाड़ी रचा इतिहास

समाजसेवी अब्दुल हादी खान ने नर्सिंग भर्ती जारी करने की मांग कर सौंपा ज्ञापन