in

समाजसेवी अब्दुल हादी खान ने नर्सिंग भर्ती जारी करने की मांग कर सौंपा ज्ञापन

*परमानेंट मेरिट बोनस आधारित नर्सिंग भर्तियां विज्ञापन जारी करवाने की मांग*


पाली/छबड़ा (अब्दुल हादी खान). छबड़ा शहर में रविवार को नर्सेज और पैरामेडिकल कार्मिकों ने मेरिट बोनस आधारित परमानेंट भर्ती विज्ञापन जारी करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।। पूर्व मुख्य मंत्री रानी साहिबा वसुंधरा राजे सिंधिया जी को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें यूटीबी नर्सेज, संविदा नर्सेज, निविदा नर्सेज और 108 एम्बुलेंस नर्सेज, पैरामेडिकल, फार्मासिस्ट आदि कई अस्थायी कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

जिलाध्यक्ष राजू बैरागी ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को मांग पत्र सौंपा गया। इसमें नर्सेज के 12000 और पैरामेडिकल के 7000 व फार्मासिस्ट के 6826 पदों पर मेरिट एवं बोनस के आधार पर स्थायी भर्ती की मांग की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकांश अस्पताल नर्सेज की भारी कमी से जूझ रहे हैं। इसका सीधा असर मरीजों की स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है, जबकि दूसरी ओर हजारों की संख्या में नर्सेज और पैरामेडिकल युवा बेरोजगार हैं। उन्होंने बताया कि संविदा, निविदा और अस्थायी आधार पर कार्यरत नर्सेज कई वर्षों से अल्पवेतन में सेवाएं दे रहे हैं और उनके अनुभव को देखते हुए उनका स्थायीकरण अब अनिवार्य हो गया है। चिकित्सा विभाग में संविदा निविदा नर्सेज कई सरकारी योजनाओं में कार्यरत है व सरकार व चिकित्सा विभाग के ही कर्मचारी है व ये सभी लगातार कार्य करने व सेवाएं देने से लंबे समय से पढ़ाई से दूर हैं अतः उन्हें हमेशा की तरह अनुभव/मेरिट बोनस अंक 10,20,30 आधारित भर्ती विज्ञापन चाहिए जिससे सभी नियमित हों सकें।
जब तक बजट घोषणा के अनुरूप धरातल पर स्थाई भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। यदि सरकार जल्द भर्ती विज्ञापन जारी नही करती है तो जल्द जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।
इस अवसर राजू बैरागी, नरेश बैरागी, कौशल लोधा,सोनू,गिर्राज,खेमराज, हेमंत मालव, रामनिवास नागर,विकाश वैष्णव, महेश तेजस्वी, रितिक तेजस्वी, नरेंद्र नागर आदि मौजूद रहे।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ममता और केजरीवाल सरकार कर रही लोकतंत्र की हत्या, अधिकारी सुरक्षित हैं न मीडिया: मदन राठौड़

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 428वीं पुण्य तिथि सोमवार को मनाई जाएगी