पाली जिला मुख्यालय पर 26जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पाली द्वारा एक भव्य झांकी की प्रस्तुति दी गई।झांकी के माध्यम से विभाग द्वारा जल जीवन मिशन योजना के द्वारा हर घर नल कनेक्शन देने ओर गांव ई तालाब गांव ई पिचके ओर हैंडपंप ओर भू-तल जल स्त्रोत की जानकारी उपलब्ध कराई गई।वही जल जीवन मिशन योजना के तहत
जिले के 3*9लाख कनेक्शन में से 2*59लाख घरों तक कनेक्शन कर लाभान्वित किया है। झांकी की समारोह में प्रस्तुति से पहले जलदाय विभाग के अधिकारियों ओर कर्मचारियों की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस के आयोजन
को लेकर तिरंगा झंडा फहराया गया।ओर मिठाईयां बांटकर खुशियां बांटी गई।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
