पाली मुख्यालय स्थित हैदर अली शाह कॉलोनी, बजरंग बाड़ी क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक युवक के घर में सेंधमारी कर लगभग 80 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। चोरी की इस वारदात से पीड़ित युवक और उसका परिवार गहरे संकट में पड़ गया।
पीड़ित युवक ने इस घटना की जानकारी समाजसेवी अजीज फौजदार को दी और उनसे सहायता की गुहार लगाई। समाजसेवी फौजदार ने बिना देर किए कोतवाली प्रभारी श्री अनिल विश्नोई से संपर्क साधा और पीड़ित के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना करवा कर पुलिस से जांच शुरू करवाई।
समाजसेवी अजीज फौजदार पहले भी विभिन्न समुदायों के पीड़ितों की मदद करते रहे हैं। वे बिना किसी पद या लाभ की अपेक्षा के, निःस्वार्थ भाव से समाजसेवा में लगे हुए हैं। उनके वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से आत्मीय संबंधों के चलते अनेक मामलों में पीड़ितों को त्वरित राहत दिलवाने में वे अहम भूमिका निभा चुके हैं।
फौजदार की समाज के सभी 36 कौम में मिलनसार छवि और बेहतर संबंधों के चलते वे हर जरूरतमंद की मदद करने में सक्षम रहते हैं। खैरादी समाज से ताल्लुक रखने वाले इस नेकदिल शख्स को मुस्लिम समाज को भी सहयोग कर आगे बढ़ाना चाहिए, जिससे वे समाजहित में और भी प्रभावी योगदान दे सकें।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।