in

सादड़ी के इजियान खान शेरानी ने 10वीं में 91.40 % अंक प्राप्त कर रौशन किया परिवार और क्षेत्र का नाम।

सादड़ी, पाली। स्थानीय निवासी जनाब बेहराम खान जी के पोते और जनाब ताहिर खान शेरानी (साहबजादे बंटी भाई) के सुपुत्र इजियांन खान शेरानी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 91.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व का अनुभव कराया है।

इजियांन न सिर्फ पढ़ाई में उत्कृष्ट हैं, बल्कि खेलकूद में भी उनकी प्रतिभा असाधारण रही है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में भी भाग लेकर अपने हुनर का लोहा मनवाया है। उनकी यह बहुआयामी प्रतिभा युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है।

इजियांन की इस शानदार उपलब्धि पर उनके परिवार, रिश्तेदारों, शिक्षकों और मित्रों सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों द्वारा बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और उम्मीद जताई है कि वे आगे चलकर शिक्षा और खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूएंगे।

इजियांन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और नियमित अध्ययन के साथ-साथ संतुलित दिनचर्या को दिया है। उनका कहना है कि “मेहनत और आत्मविश्वास ही किसी भी लक्ष्य को हासिल करने की कुंजी है।”

सादड़ी जैसे छोटे शहर से निकलकर इस प्रकार की उपलब्धि हासिल करना, निश्चित रूप से क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्पद है।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली विधायक श्री भीमराज भाटी को विधानसभा कमेटी में सदस्य मनोनीत करने पर पाली मुख्यालय पर आमजन में फैली खुशी की लहर

पाली।अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर की सेंधमारी, हैदर अली शाह कॉलोनी कि घटना, पुलिस जांच में जुटी।