पाली। जिला मुख्यालय पर आज लोकप्रिय विधायक श्री भीमराज भाटी के विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के द्वारा विधानसभा कमेटी में सदस्य मनोनीत करने पर पुरे विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। श्री भाटी के गृह एवं स्थानीय निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं से ताल्लुक रखने वाली कमेटी में सदस्य नियुक्त करने से प्रदेश के साथ साथ विधानसभा के आमजन को फायदा मिलेगा।
श्री भाटी प्रदेश सरकार के समक्ष अपनी बात हमेशा से ही मजबूती के साथ उठाते रहें हैं।भाटी ने हमेशा जनहित के मुद्दों को अपनी दमदार भाषण शैली के साथ रखा है जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री व कैबिनेट ने गंभीरता के विचार कर सुना व देखा है।
भाटी ने क्षेत्र की जनता के साथ-साथ प्रदेश सरकार ओर विधानसभा अध्यक्ष का आभार जताया ओर कहा की मुझे जो जिम्मेदारी सरकार व विधानसभा अध्यक्ष ने दी है में पुरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करने के प्रयास करुंगा।भाटी ने सभी कांग्रेस जनों का ओर प्रदेशाध्यक्ष का भी आभार व्यक्त किया।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****