in

पाली सहित आस-पास के क्षेत्रों में झुलसाती गर्मी के बीच राहत की फुहारें, तापमान 40 डिग्री के पार।

पाली, 12 मई – इन दिनों पाली सहित आस-पास के क्षेत्रों में भीषण गर्मी ने लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है। मई महीने की तपती धूप और लू जैसे गर्म झोंकों ने आमजन को बेहाल कर दिया है। सोमवार को पारे ने एक बार फिर अपना कहर बरपाया और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप के कारण सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा और लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हो गए। दोपहर के समय बाजारों में भी चहल-पहल कम देखने को मिली। खासकर बुजुर्गों, बच्चों और कामकाजी लोगों को इस तेज गर्मी से ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा।

शाम को मौसम ने ली करवट, लोगों ने ली राहत की सांस

हालांकि सोमवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। करीब 5 बजे के बाद आसमान में काले बादल छाने लगे और कुछ ही देर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। इस अप्रत्याशित बदलाव से तापमान में गिरावट आई और वातावरण ठंडा हो गया।

तेज हवा और बूंदाबांदी से न केवल गर्मी में कमी आई, बल्कि लोगों के चेहरों पर भी सुकून लौट आया। बच्चों ने गलियों में दौड़ लगाई, जबकि कई लोग छतों और बालकनियों से बारिश का आनंद लेते दिखे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जोधपुर में हालात सामान्य, 13 मई से शैक्षणिक गतिविधियां शुरू होंगी।

पाली विधायक श्री भीमराज भाटी को विधानसभा कमेटी में सदस्य मनोनीत करने पर पाली मुख्यालय पर आमजन में फैली खुशी की लहर