in

जोधपुर में हालात सामान्य, 13 मई से शैक्षणिक गतिविधियां शुरू होंगी।

जोधपुर: भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद जोधपुर में हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने जानकारी दी कि 13 मई, सोमवार से शहर में सभी शैक्षणिक गतिविधियां दोबारा शुरू कर दी जाएंगी। इसमें सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और कोचिंग संस्थान शामिल हैं।

स्थिति में सुधार को देखते हुए जोधपुर एयरपोर्ट से विमानों का संचालन भी फिर से प्रारंभ कर दिया गया है। बाजारों में चहल-पहल बढ़ने लगी है और आम जनजीवन पटरी पर लौटता दिख रहा है। रविवार की रात शहर में ब्लैकआउट भी नहीं किया गया, जो सामान्य स्थिति की ओर बढ़ते कदम को दर्शाता है।

हालांकि, सुरक्षा के मद्देनज़र 12 मई को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे और उस दिन होने वाली परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट, सिर में चोट: पुलिस जांच में जुटी।

पाली सहित आस-पास के क्षेत्रों में झुलसाती गर्मी के बीच राहत की फुहारें, तापमान 40 डिग्री के पार।