in

जिंदगी की जंग में जीत की बाजी लगाने वाले बाज़ीगर ही होते हैं असली हीरो

पाली मुख्यालय पर स्थित बांगड़ अस्पताल की एक युनिट ब्लड बैंक जो आम पीड़ित बीमार लोगों के जीवन में संजीवनी बूटी के नायाब़ तौहफे के तौर पर निरंतर 24घंटे कार्यरत हैं।

वहीं इस पीड़ित मानवता के सेवाभावी काम के लिए पिछले लम्बे समय से वरिष्ठ समाजसेवी मेहमूद भाई कबाड़ी अपनी विशिष्ट सेवा खिदमत को अंजाम दे रहे हैं। कबाड़ी पिछले 40/50सालो से भाजपा विधायक श्री ज्ञान चंद पारख के सानिध्य में बिना कोई राजनीतिक और सामाजिक भेदभाव के अपनी खिदमात निस्वार्थ भाव से दे रहे हैं जो काबिले तारीफ है। ज्ञात रहें मेहमूद भाई रक्तदान के सैकड़ों शिविर आयोजित करवाकर आम जन ओर खासकर युवाओं को रक्तदान महादान के प्रति जागरूकता अभियान में भी महानायक की भुमिका में काम करते हुए युवा समाजसेवीयों के प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।

गत दिनों भी मेहमूद भाई कबाड़ी के सानिध्य में चंडावल ग्राम में तेली तिरेपन गौत्र समाज का एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित कर तेली समाज को गौरवान्वित किया जो तेली समाज के लिए फख्र की बात है।

*RJ22 News Pali

चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली कलेक्टर आफिस को बम से उड़ाने कि धमकी,प्रशासन मे हड़कंप जुटा जाँच मे।

सीआईडी जोधपुर की वीर विस्फोटक स्वान जूली का निधन, पुलिस लाइन में हुआ अंतिम संस्कार।