in

ग्रामीण इलाकों में जमकर हुई बारिश आमजन को राहत

*आज 26जून को फिर झुम कर बरसी बरखा रानी मौसम हुआ सुहाना*
पाली जिला मुख्यालय पर स्थित हेमावास ग्राम बुसी व टेवाली तक करीब आधे घंटे तक जमकर बारिश बरसने से पुरा इलाका पानी पानी हो गया है

यह जानकारी देते हुए समाजसेवी सादिक भाई चुडी़गर ने बताया की मौसम ने अचानक पलटा खाया और क्षेत्र में ज़ोरदार दस्तक के साथ झुम कर बारीश हुईं जिससे इलाके के लोगों ने भारी राहत महसूस की।मौसम विभाग के अनुसार इस बार अच्छी बारीश की संभावना बनी हुई है।वही किसान वर्ग भी बारीश को लेकर आशान्वित हैं।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीब नवाज के मिनी उर्स का आगाज़, पर्चेम कुशाई के साथ शुरू हुआ सालाना आयोजन।

श्री बादल सिंह मेड़तिया बने अध्यक्ष फैली खुशी की लहर