*समाजसेवी शाहिद भाई पिन्नू ने उठाया ऐतिहासिक क़दम नबी ए पाक की सुन्नत पर अमल*
पाली मुख्यालय पर स्थित हैदर अली शाह कालोनी स्थित कब्रिस्तान मेहबूब नगर में आज समाजसेवी शाहिद भाई पिन्नू की पहल पर सामुहिक रूप से 350 पैड़ पौधे करीब 7फिट से लेकर 10फिट तक की ऊंचाई के कब्रिस्तान में जगह-जगह खड्डे करवाकर खाद व उपजाऊ मिट्टी डलवा कर लगाए गए जो काबिले तारीफ कार्य है साथ ही प्यारे नबी ए पाक की सुन्नत भी है।
एक पेड़ लगाना मतलब जन्नत में मक़ाम क़ायम करने की पेशीनगोई है क्योंकि उस पैड़ के फल ओर छाया का लम्बे अर्से तक मखलूक को फायदा पहुंचता है।
इस मौके पर पाली विधायक श्री भीमराज भाटी व मुस्लिम समाज के सदर हकीम भाई व वरिष्ठ पार्षद हाजी मेहबूब भाई टी व समाजसेवी अरबाज खान अज्जू ओर शेरु भाई डान ने पैड़ लगाकर अभियान की शुरुआत की ओर इस काम को नेक काम बताया ओर ओर कहा कि हर व्यक्ति को एक एक पैड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण करना चाहिए।
इस मौके पर भंवरु जी JCB ओर समाजसेवी आबिद भाई चढ़वा अनवर भाई सोजत आबिद भाई चौपदार रमजान भाई व कैप्टन इमरान भाई यासीन भाई बालक आबिद हुसैन, अरबाज खान अज्जू, दिलदार गुड्डू हारुन खैरादी जब्बार जी मेवाड़ा कादिर भाई बाली वालें अली भाई जादूगर अबरार अंसारी ओर इंसाफ भाई मेड़ता अबरार उर्फ़ अब्बू सिपाही शोएब अंसारी, शेरू डॉन, रज्जब़ अंसारी व नादिर हुसैन सहित टीम के तमाम मेंबर्स बारीश में भी खिदमत अंजाम दे रहे थे।जो काम करने के हौसले की बुलंदी को दर्शाता है।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****