in , , , , ,

पोरबंदर से पहलगाम तक अहिंसा पदयात्रा: शांति, एकता और सद्भाव का संदेश,पाली मे हुआ यात्रा मे शामिल लोगो का भव्य स्वागत।

पाली।गुजरात के पोरबंदर से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम तक एक अनोखी और प्रेरणादायक “अहिंसा पदयात्रा” (Peace March) का आयोजन किया जा रहा है।

इस यात्रा की शुरुआत जामनगर जिले के जामजोधपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सद्दाम बापू कादरी और कुमार मकवाणा ने की है। इन दोनों युवाओं का उद्देश्य देश में शांति, एकता और अहिंसा का संदेश फैलाना है।

इस पदयात्रा की प्रेरणा हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले से मिली, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इस घटना के विरोध में सद्दाम बापू और कुमार मकवाणा ने गांधीजी के अहिंसा सिद्धांत को हथियार बनाते हुए आतंकवाद को जवाब देने का फैसला किया। उनका मानना है कि हिंसा का जवाब हिंसा नहीं, बल्कि प्रेम, एकता और शांति से दिया जाना चाहिए।

यात्रा पोरबंदर से शुरू होकर अब तक राजकोट होते हुए राजस्थान पहुंच चुकी है। वर्तमान में यह यात्रा आज पाली से रवाना हो कर सोजत सिटी पहुँच रही है,

कल पाली मे इस अहिंसा यात्रा का भव्य स्वागत कर इन्हें इस यात्रा कि बधाइयां और शुभकामनाएं दि गयी गुरुवार को यात्रा के पाली पहुंचने पर मूनाजीर अली चूड़ीगर, अपुन भाई चूड़ीगर, जिशान अली रंगरेज, मोहसिन डायर व मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया संस्था के अध्यक्ष मेहराज अली चूड़ीघर, मो यासीन सबावत, सत्तार भाटी,साबिर अली, फिरोज सामरिया, अबुबकर अली,एवं अन्य गणमान्यजन मौजूद थे। जहां-जहां से यह यात्रा गुज़र रही है, वहाँ लोगों का भरपूर समर्थन और सम्मान मिल रहा है। लोगों में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

पोरबंदर से पहलगाम की अनुमानित दूरी लगभग 2,100 किलोमीटर है, जिसे ये दोनों कार्यकर्ता पैदल तय कर रहे हैं। यह यात्रा गुजरात से शुरू होकर राजस्थान, हरियाणा, पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम पहुंचेगी। इस दौरान इनका एक उद्देश्य पीड़ित परिवारों के लिए सहायता राशि भी एकत्र करना है।

इस पहल को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने समर्थन जताया है। देशभर में इसे आतंकवाद के खिलाफ एक शांतिपूर्ण और सशक्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Error

विधायक भाटी व मुस्लिम समाज सदर ने पौधा रोपण अभियान की शुरुआत कर दिया पैग़ाम