*13जूलाई 2025को अदा की जाएंगी फूल प्यालों की रस्म*
पाली जिला मुख्यालय पर स्थित रूई कटला से मोहर्रम के बाद आगामी 13जूलाई 2025 को मौहम्मद सलीम न्यारगर की सदारत में हज़रत आली मक़ाम की जंग ए करबला की शहादत की याद में फूल प्यालों का जुलूस चांद की 17तारीख व अंग्रेजी तारीख 13जूलाई 2025 को शाम करीब 4बजे फूल प्यालों का जुलूस रुई कटले से शुरू होकर चुडीगर बाजार हाथी घोड़ा गली नाडी मौहल्ला घोसीवाडा़ जंगीवाडा खारी बेरी नवलखा रोड़ सिपाहियों का बास खैरादी मौहल्ला होते हुए हजरत पीर खानकाह दरगाह शरीफ पहुंच कर चादरें मुबारक पेश कर फातिहा खानी के बाद समापन होगा।इस जुलूस में अकीदतमंद साथ रहेंगे।ज्ञात रहें फूल प्यालों का जुलूस पूर्व में पिछले 60सालों से मौहम्मद उमर भाई न्यारगर की सदारत में निकलता रहा है उनके विसाल के बाद जुलूस की जिम्मेदारी मौहम्मद सलीम भाई न्यारगर संभाल रहे हैं। इस जुलूस में अशरफ भाई न्यारगर मौहम्मद रफीक अब्बासी सैक्रेटरी मोहर्रम कमेटी व सदर अब्दुल अजीज फौजदार शकील भाई नागौरी सलीम भाई मिस्किन शेर मोहम्मद न्यारगर सहित अकीदतमंद शामिल रहेंगे।फूल प्यालों के सदर मौहम्मद सलीम न्यारगर का जगह-जगह इस्तकबाल किया जाएगा। जुलूस को लेकर तैयारियां की जा रही है। जुलूस के दौरान पुलिस जाब्ता व्यवस्था बनानें में साथ रहेगा।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
in Pali News