पाली विधानसभा को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार श्री भजनलाल शर्मा ने बहुत बड़ी सौगात देकर क्षेत्र के लोगों को भारी राहत पाली विधायक श्री भीमराज भाटी के द्वारा की गई मांग के अनुसार मंजूरी के आदेश कर कर क्षेत्र वासियों का सम्मान किया है। विधायक श्री भीमराज भाटी पिछले तीस वर्षों से यानि 1993से लगातार प्रदूषण नियंत्रण की मांग जोर-शोर से विधानसभा में उठाते रहें हैं। उसी को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री ने जोधपुर बाड़मेर पाली जिले को सौगात दी। विधायक भाटी ने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया ओर बताया कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी से मिलकर इस योजना को मंजूरी देने के लिए आभार व्यक्त करुंगा ओर प्रदूषण की समस्या लम्बे समय से हल नही की गई थी।मेरे इस दिशा में किए गए प्रयास सफल हुए मुझे इस बात की खुशी है।भाटी ने अपने चुनावी घोषणा के करीब करीब वादे पुरे करने की राह पर निरंतर बढ़ने से क्षेत्र के मतदाताओं में हर्ष की लहर है। *भाटी नही यह आंधी है विकास का गांधी है*
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी****
in Pali News