in

सोजत।गुरु पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धा और सम्मान से गूंजा बुढ़ायत माता मंदिर परिसर, सिकंदराबाद और हैदराबाद से आए समाजसेवियों ने व्यक्त किए भावपूर्ण उद्गार।

सोजत। गुरु पूर्णिमा पर्व के शुभ अवसर पर बुढ़ायत माता मंदिर परिसर में एक भव्य एवं भावनात्मक आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें गुरु के महत्व और उनकी शिक्षाओं की महत्ता पर गहन विचार व्यक्त किए गए। इस पावन अवसर पर सिकंदराबाद से आए श्रीमाली ब्राह्मण समाज के प्रतिष्ठित उद्योगपति, समाजसेवी एवं गौभक्त जसवंत व्यास ने कहा कि “गुरु पूर्णिमा पर्व हमारे जीवन में गुरु के महत्व एवं उनकी दी गई शिक्षाओं-संस्कारों को प्रज्ज्वलित करने का अति उत्तम अवसर है। हम अपनी माता, मातृभूमि एवं गुरु का ऋण सात जन्मों में भी नहीं चुका सकते। गुरु हमारे जीवन से अज्ञान का अंधकार हटाकर, ज्ञान की रोशनी से जीवन को महका देते हैं।”

इस मौके पर हैदराबाद से आए युवा व्यवसायी कार्तिक व्यास ने अपने उद्बोधन में कहा कि “गुरु पूर्णिमा पर्व हम सभी के लिए एक दिव्य अवसर है, जो हमें अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है।”

समाजसेविका श्रीमती सिमरन व्यास ने कहा कि “श्री गुरु फूलनारायण आश्रम, श्रीमाली ब्राह्मण समाज का सबसे बड़ा गुरुद्वारा है, जहां एक से बढ़कर एक श्रेष्ठ गुरुजनों एवं संन्यासियों ने अपने जीवन को जनकल्याण और आध्यात्म के लिए समर्पित कर दिया। ऐसे दिव्य पुरुष हमारे जीवन के आदर्श प्रणेता हैं।”

कार्यक्रम में चेतन व्यास द्वारा सभी प्रवासी अतिथियों का परंपरागत स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे और गुरु पूर्णिमा पर्व को श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री ने दी सौगात भाटी ने जताया आभार

पाली: अलसुबह तीन दुकानों के ताले टूटे, चोरों ने गल्ला, सिगरेट-गुटखा और ओवन उड़ाया, CCTV भी तोड़े।