*आदर्श काॅ ऑपरेटिव सोसायटी के निवेशकों ने की मांग*
पाली जिला के मारवाड़ जंक्शन के निवेशकों ने ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष श्री एम के पठान के सानिध्य में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और आदर्श सोसायटी के निवेशकों के लम्बे समय से मेहनत की गाढ़ी कमाई को दिलाने का मांग पत्र सौपकर कर महामहिम राष्ट्रपति व मुख्य न्यायाधीश बी आर गव ई एंव भारत सरकार के वित्त मंत्री व गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
*प्रतिनिधि मंडल के गणमान्य*
लोगों ने बताया कि पिछले लम्बे अरसे से सांसद विधायक ओर सैंट्रल रजिस्टार सहित राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री को भी अवगत करवाया गया है।मगर अभी तक हम सहित हजारों निवेशकों को कोई राहत नही मिली है। सरकार इस तरफ ध्यान देकर गरीबों को उनका हक हलाल का पैसा दिलवाए।
*संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की मेहनत आखिर कब रंग लाएगी*
प्रदेशाध्यक्ष एम के पठान व हरगोविंद भाटीयां बंशीलाल गर्ग मांगीलाल घांची फूलीबाई सुरेश नायक फकरुद्दीन भुराराम गुजर्र कालू खान मोयला मौहम्मद रफीक अब्बासी अशोक कुमार खींची देवीलाल गुजर्र प्रकाश चंद ऊनेचा धीराराम मीणा सहित अनेक निवेशकों की रही मौजूदगी। ज्ञात रहें मौहम्मद खान पठान एक संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी हैं ओर निवेशकों की यह लड़ाई लम्बे अर्से से लड़ रहे हैं।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****