पाली। नया चूड़ीगार मोहल्ला में सोमवार सुबह करीब 9:00 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब अशोक भाई सिंधी के मकान की बालकनी का हिस्सा अचानक गिर गया। गनीमत रही कि उस समय बालकनी के नीचे कोई नहीं था, जिससे जानमाल की हानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मकान की बालकनी काफी जर्जर अवस्था में थी और उसका एक हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया। घटना के बाद आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और पूरे मोहल्ले में भय का माहौल व्याप्त हो गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बालकनी का कुछ हिस्सा अब भी झुका हुआ है, जिससे फिर से गिरने का खतरा बना हुआ है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द मौके पर कार्रवाई की जाए और झुके हुए शेष हिस्से को भी सुरक्षा की दृष्टि से ढहा दिया जाए, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।