पाली। जिले के रोहट थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बरसात के बाद उफान पर आए नाले में नहाने उतरे चार दोस्तों में से एक युवक की डूबने से मौत हो गई। अंधेरे के कारण रात तक युवक का पता नहीं चल पाया था, लेकिन बुधवार सुबह उसकी लाश पानी में तैरती हुई मिली।
गहरे पानी में जाने से डूबा युवक
SHO चौधरी साहब ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा सांजी से हरावास गांव की ओर जाने वाले रोड पर स्थित गुहिया वाले बरसाती नाले में हुआ। मंगलवार को चार दोस्त नहाने के लिए इस नाले में उतरे थे। इस दौरान सांजी गांव निवासी रमेश पुत्र बींजाराम गहरे पानी में चला गया। तैरना नहीं आने के कारण वह पानी में डूब गया।
रेस्क्यू टीम को बुलाया गया, रात में रोकना पड़ा सर्च ऑपरेशन
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। मौके पर पहुंची SDRF की रेस्क्यू टीम ने शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू रोकना पड़ा।
बुधवार सुबह ग्रामीणों को मिली लाश
बुधवार सुबह फिर से तलाश शुरू की गई। इसी दौरान ग्रामीणों को युवक की बॉडी पानी में तैरती हुई दिखी। तुरंत उसे बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
सावधानी बरतने की अपील
बारिश के मौसम में इस तरह के नालों व जल भराव वाले क्षेत्रों में नहाने से प्रशासन ने लोगों को बचने की सलाह दी है। तैराकी में माहिर न होने के बावजूद गहरे पानी में उतरना जानलेवा साबित हो सकता है।