बालोतरा, 16 जुलाई। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के प्रदेश महासचिव सुरेश पारीक के निर्देश पर, जार के बालोतरा जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन बेलिम ने आज नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा की।
इस नई कार्यकारिणी में शंकर लाल कच्छवाह (बालोतरा) और महेश कुमार सोनी (सिवाना) को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ओम प्रकाश सोनी (बालोतरा) को महासचिव और ओमप्रकाश माली (बालोतरा) को सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, रामलाल बोराणा (बालोतरा) सह सचिव और ओमप्रकाश प्रजापत (सिवाना) कोषाध्यक्ष चुने गए हैं।
कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में गुल मोहम्मद (समदड़ी), पुखराज सोनी (बालोतरा), महावीर सेन (समदड़ी), पुरुषोत्तम रामावत (सिवाना) और संतोष कुमार (बालोतरा) का चयन किया गया है।
बेलिम ने बताया कि जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) हमेशा पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी संघर्ष करता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को तहसील स्तर पर संपर्क कर जोड़ा जाएगा।