in

आधुनिक मशीनों द्वारा थैरीपी इलाज

*डाक्टर प्रीत जैन वर्धमान फिजीयो थैरीपी से हजारों मरीजों को पहुंचा रहें राहत*

पाली जिला मुख्यालय पर स्थित रामलीला मैदान मार्ग स्थित वर्धमान फिजीयो थैरेपिस्ट में डाक्टर प्रीत जैन आधुनिक मशीनों के माध्यम से आमजन को इलाज कर राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं।


आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर आदमी कोई ना कोई परेशानी में हैं।वही डाक्टर प्रीत जैन एक विशेष पद्धति से आधुनिक मशीनों के द्वारा लकवा एवं मांस पेशियों में खिंचाव ओर साइटिका और कमर दर्द जोड़ों का दर्द गठीया ओर गर्दन दर्द का फिजीयों थैरेपी के माध्यम से न्यूनतम खर्च में इलाज कर राहत पहुंचाने में लगें हुए हैं।


प्रीत जैन कम समय में प्रसिद्धि पाने से सेंटर पर मरीजों की आवाजाही ज्यादा हो गई है।सेंटर पर क ई मरीज स्वास्थ्य लाभ ले रहें हैं। जिन्होंने बताया की हमें काफी एलोपैथिक चिकित्सा करवानें के बाद भी ज्यादा फायदा नही हो रहा था हमने जब से थैरीपी से इलाज कराया है। हमें काफी फायदा हुआ है। सेंटर मुस्लिम मुसाफिर खाना के पीछे स्थित है। जहां तमाम तरह की आधुनिक युग की मशीनों से इलाज किया जा रहा है। बुजुर्गों के लिए तो यह सेंटर सोने में सुहागा है। एक बार मरीज जो निराश हो चुके हो सेंटर में आकर स्वास्थ्य लाभ ले। सेंटर पर औरतों के लिए अलग से चेम्बर्स की व्यवस्था की गई है ओर निजता का पुरा ख्याल रखा जाता है।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला।

समाजसेवी मन्नू भाई ने सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा