- *वरिष्ठ समाजसेवी ने मददगार बनकर पीड़ित की जान बचाने में निभाई जिम्मेदारी*
पाली मुख्यालय पर स्थित बांगड़ अस्पताल में भर्ती सादड़ी ग्राम की पीडी़ता डिलेवरी वार्ड में जैरे इलाज डाक्टर्स की निगरानी में होने के दौरान ए बी प्लस ब्लड की इमरजेंसी होंने पर सुरेश गोयल के आग्रह पर वरिष्ठ समाजसेवी मेहमूद भाई कबाड़ी द्वारा टीम सदस्य समाजसेवी सद्दाम वैलिम ने अपना स्वयं का रक्तदान कर पीड़ित की जान बचाने में जिम्मेदारी निभाई जो काबिले तारीफ है। पीड़ित को राहत दिलाना ओर दुःख के समय में साथ खड़े रहकर संबल देना ही इंसानियत का फ़र्ज़ है ओर यही सच्ची समाजसेवा है।
वरिष्ठ समाजसेवी मेहमूद भाई कबाड़ी ने बताया कि समाजसेवी सद्दाम वैलिम करीब 12बार रक्तदान कर अपनी खिदमत से पीड़ित मानवता की सेवा कार्य कर चुके हैं।ओर हर वक्त गरीबों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। कबाड़ी ने बताया कि हमारी टीम में इसी तरह सेवा देने वालों की लम्बी कतार है जो हमेशा बिना किसी भेदभाव के इस मानवता के काम में लगी हुई है।समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करके भी युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है।ओर युवाओं को रक्तदान के फायदे ओर मानव जीवन को बचाने के बारे में डाक्टर्स की कार्यशाला आयोजित करवा कर रक्तदान के प्रति आम आदमी को जागरूक भी किया जाता है।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी****
in Pali News
रक्तदान कर पीड़ित मानवता की मदद कर निभाई जिम्मेदारी


