पाली, 11 अगस्त: वार्ड नंबर 44, इंद्रा कॉलोनी विस्तार में पूर्व पार्षद साबिर अशरफी की अगुवाई में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में क्षेत्र के निवासियों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों का उनके सराहनीय कार्यों के लिए अभिनंदन किया।

कार्यक्रम के दौरान, विद्युत विभाग में इंजीनियर सुपरवाइजर के पद पर पदोन्नत हुए राजेश मेवाड़ा, कनिष्ठ अभियंता लोकेश जांगिड़, और फीडर इंचार्ज शेर खानजी को वार्ड में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर नौशाद भाईजान, मस्जिद के इमाम, पूर्व इमाम इंसाफ साहब, रिकू आफताब, जगदीश सेवादल, घनश्याम भाटी, सिकंदर पठान, विकास राठौड़, हाजी रमजान मोयला, मजीद अंसारी, हाजी हमीद, फिरोज टाइपिस्ट, अर्जुन सिसोदिया, शाहबाज, अज्जू पठान, हाजी शौकत शाह, रमजान शाह, मुख्तियार चढ़वा, यासीन बागवान, पूर्व सदर हाजी नासिर बागवान, संजय अब्बासी, नदीम सिलावट, हारून पठान, सलीम सरकार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे.


