in

मारवाड़ जंक्शन में तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन,देशप्रेम के जोश में झुमा शहर।

मारवाड़ जंक्शन। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री केसाराम चौधरी के सानिध्य में यात्रा का शुभारंभ श्री राधा कृष्ण मंदिर से हुआ, जो मुख्य मार्गों से होते हुए अस्पताल रोड तक पहुंची।

यात्रा के दौरान शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा थामे “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” जैसे देशभक्ति से ओत-प्रोत नारे लगाए। साथ ही देशभक्ति गीतों ने पूरे माहौल को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर मोहम्मद रफी, पंकज चौधरी, मनोहर सिंह केसावत, घनश्याम चौधरी, गजेन्द्र सिंह, कल्याण सिंह, महेंद्र सिंह, हेमंत चौधरी, मोहम्मद शफी, मीना देवड़ा और संतोष नाथ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम ने शहर में एकता, भाईचारे और देशभक्ति का संदेश दिया।

 

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमिताभ बच्चन के ‘केबीसी 17’ में आजादी के जज्बे का जश्न, हॉट सीट पर बैठेंगी देश की तीन वीरांगनाएं।

गलत UPI पेमेंट पर न हों परेशान, राजस्थान पुलिस ने जारी की एडवाइजरी।