मुंबई। टीवी के सबसे लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 17 में इस बार स्वतंत्रता दिवस पर खास पेशकश होने जा रही है। 15 अगस्त को प्रसारित होने वाले इस एपिसोड में देश की तीन जांबाज बेटियां हॉट सीट पर नजर आएंगी, जो अपने साहस और देशभक्ति की मिसाल पेश करेंगी।
इस विशेष एपिसोड में इंडियन आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी, इंडियन एयर फोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और इंडियन नेवी की कमांडर प्रेरणा देवस्थली शामिल होंगी। ये तीनों न केवल सवालों के जवाब देंगी, बल्कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अनुभव और उससे जुड़ी प्रेरणादायक कहानियां भी साझा करेंगी।
शो के मेजबान अमिताभ बच्चन देश की इन वीरांगनाओं के साथ उनके जज्बे, संघर्ष और उपलब्धियों पर बातचीत करेंगे। प्रोमो रिलीज होते ही दर्शकों में एपिसोड को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।
शुक्रवार को प्रसारित होने वाला यह एपिसोड स्वतंत्रता दिवस की शाम को देश के वीर सपूतों और उनकी वीरांगनाओं को सलाम करने का एक खास मौका बनेगा।


