in

पाली।शेखों की ढाणी में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के नेतृत्व में विशाल तिरंगा रैली का आयोजन।

पाली। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शेखों की ढाणी में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, पाली के नेतृत्व में सर प्रताप बाल निकेतन द्वारा एक भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। इस अवसर पर देशभक्ति के उत्साह और राष्ट्रीय एकता का अद्भुत नजारा देखने को मिला।

रैली में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पाली के पदाधिकारी जगदीश गोयल, जिनेंद्र जैन, अमरचंद शर्मा और सिकंदर खान भाटी सहित सर प्रताप बाल निकेतन के प्रिंसिपल कपूर चंद, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, मोहल्लेवासी एवं बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

बच्चों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के नारे लगाए, जिससे पूरा क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंग गया। रैली का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को स्मरण करना और युवाओं में देशप्रेम की भावना को जागृत करना रहा।

अंत में आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए यह संकल्प लिया कि देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सट्टेबाजी एप केस: पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ईडी के सामने पेश,लगभग पुरे दिन हुई पुछताछ।

अमिताभ बच्चन के ‘केबीसी 17’ में आजादी के जज्बे का जश्न, हॉट सीट पर बैठेंगी देश की तीन वीरांगनाएं।