in ,

सट्टेबाजी एप केस: पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ईडी के सामने पेश,लगभग पुरे दिन हुई पुछताछ।

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए। रैना दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे, जहां उनसे एक ऑनलाइन सट्टेबाजी एप 1xBet के प्रचार से जुड़े मामले में पूछताछ की गई। रैना इस एप के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है और ईडी इस बैटिंग एप के जरिए हुई कथित अवैध कमाई और लेन-देन की जांच कर रही है। रैना इस मामले में पूछताछ का सामना करने वाले अकेले सेलिब्रिटी नहीं हैं, बल्कि कई अन्य क्रिकेटर और बॉलीवुड हस्तियां भी जांच के दायरे में हैं।

शानदार क्रिकेट करियर

सुरेश रैना ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए 226 वनडे, 78 टी-20 और 18 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 8,000 से अधिक इंटरनेशनल रन बनाए। रैना 2007 के आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के अहम सदस्य रहे।

उन्होंने अगस्त 2020 में महेंद्र सिंह धोनी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया। रैना का क्रिकेट सफर 2002 में झारखंड के खिलाफ यूपी टीम से डेब्यू के साथ शुरू हुआ था, जहां वे बाद में टीम के कप्तान भी बने।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुम्बई: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ के सेट पर हादसा, दो क्रू मेंबर घायल।

पाली।शेखों की ढाणी में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के नेतृत्व में विशाल तिरंगा रैली का आयोजन।