in

मुम्बई: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ के सेट पर हादसा, दो क्रू मेंबर घायल।

मुंबई के मड आइलैंड स्थित लक्ष्मी निवास में फिल्म ‘बागी 4’ के सेट पर मंगलवार को एक हादसा हो गया, जिसमें यूनिट के दो सदस्य घायल हो गए। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही और टाइगर श्रॉफ अभिनीत इस फिल्म के पैचवर्क शूट के दौरान यह घटना घटी।

सुबह गाने की शूटिंग के बाद शाम को एक्शन सीक्वेंस का पैचवर्क फिल्माया जा रहा था। इसी दौरान स्टंट की तैयारी कर रहे क्रू मेंबर शमीम और जूनियर आर्टिस्ट शाहनवाज का संतुलन बिगड़ गया और वे करीब 12 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गए। गिरने से शमीम के हाथ में फ्रैक्चर आ गया, जबकि शाहनवाज को सिर और कमर में चोट लगी।

घटना के बाद प्रोडक्शन टीम ने दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। शमीम का इलाज मलाड के एक अस्पताल में चल रहा है, वहीं शाहनवाज को एमआरआई और अन्य जांच के लिए दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। दोनों के इलाज का पूरा खर्च नाडियाडवाला प्रोडक्शन उठा रहा है।

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के जनरल सेक्रेटरी अशोक दूबे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों घायल खतरे से बाहर हैं।

ए. हर्षा निर्देशित ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, हरनाज़ संधू और सोनम बाजवा नजर आएंगे। फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली: बिना मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस के चल रहे चैनजी हलवा के गोदाम पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई।

सट्टेबाजी एप केस: पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ईडी के सामने पेश,लगभग पुरे दिन हुई पुछताछ।