in

पब्लिक मॉडर्न स्कूल, शिव नगर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

पाली, राजस्थान: शिव नगर स्थित पब्लिक मॉडर्न स्कूल में 15 अगस्त को पूरे देश में मनाए गए 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव के साथ धूमधाम से मनाया गया. विद्यालय परिसर को तिरंगे झंडों और स्वतंत्रता दिवस के प्रतीकों से सजाया गया था.

झंडारोहण और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसे समाजसेवी लियाकत भाई खत्री, विद्यालय व्यवस्थापक भंवर लाल जी सैनी, वरिष्ठ अध्यापक श्रवण कुमार जी, और RJ22 के पत्रकार व वरिष्ठ समाजसेवी युसूफ अशरफी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर मोहल्ले के गणमान्य व्यक्ति और स्कूल के सभी अध्यापक गण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने राष्ट्रीय पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला.

बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति

विद्यालय के छात्रों ने भारतीय संस्कृति और देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दीं. इन शानदार प्रदर्शनों ने उपस्थित सभी लोगों में देशभक्ति की भावना को और भी प्रबल कर दिया.

 

स्वतंत्रता दिवस समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. कार्यक्रम के बाद सभी छात्रों को मिठाई वितरित की गई, जिससे यह दिन सभी के लिए और भी यादगार बन गया.

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोजत: स्वतंत्रता दिवस पर मदरसा सुल्तानुल हिंद गरीब नवाज़ स्कूल में हुआ भव्य आयोजन।

लाल किले से पीएम मोदी का ऐलान – न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेंगे, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान की नींद उड़ी,एक देश, एक संविधान