in

पिपलिया: पीजी फोइल्स फैक्ट्री के गैस प्लांट में भीषण आग, बड़ा हादसा टला।

सोजत तहसील के रायपुर क्षेत्र में स्थित पीजी फोइल्स फैक्ट्री के गैस प्लांट में रात करीब 12:30 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि उठता धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था। गनीमत रही कि दमकल दल ने समय रहते मोर्चा संभाल लिया और एक बड़े औद्योगिक हादसे को टाल दिया।

सूचना मिलते ही सोजत सिटी, जैतारण, अल्ट्राटेक प्लांट बलाडा और श्री सीमेंट रास से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीमों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के दौरान फैक्ट्री के आसपास दहशत का माहौल बन गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फैक्ट्री में पहले धमाके जैसी आवाजें सुनाई दीं और फिर अचानक लपटें उठने लगीं। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या गैस रिसाव को कारण माना जा रहा है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।

 

जिला प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन ने घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा शुरू कर दी है। अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि फैक्ट्री में लगे अग्निशमन उपकरणों की जांच, कर्मचारियों के आपातकालीन प्रशिक्षण और सुरक्षा मानकों को और सख्त किया जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जैसलमेर में पानी की किल्लत पर प्रदर्शन, महिलाओं ने JEN को चूड़ियां पहनाकर जताया विरोध।

भारत महिला ए बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला ए – इम्प्रूवमेंट और रोमांचक टेस्ट मुकाबला जारी।