ब्रिस्बेन (आईयान हीली ओवल), अगस्त 2025
भारत की महिला ए टीम ने पहले दिन मुश्किल हालात का सामना किया—100 के स्कोर से पहले ही पांच विकेट गिर गए—लेकिन दूसरे दिन दमदार वापसी करते हुए अपनी पहली पारी 299 रनों पर समाप्त की। उस दौरान राघवी बिष्ट ने 93 रनों की शानदार पारी खेली और 16 चौकों की मदद से टीम को स्थिरता दी।
लोअर आर्डर में तेज़ी से वीजे जोशीता ने भी 51 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे भारत करीब 300 के स्कोर का आंकड़ा पार कर सका।
जब ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हुई, तो भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए सीधे पांच विकेट ले लिए। दूसरे दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 158/5 पर थी, जो भारत के स्कोर से 141 रन पीछे बनाता है। भारत की ओर से कप्तान राधा यादवव और साइमा ठाकुर ने दो—दो विकेट लिए, जबकि तितास साधु ने एक विकेट जोड़ा।
इस तरह, अब मैच चार दिनों में खत्म होने वाला टेस्ट—जिसे ऑस्ट्रेलिया के दौरे का हिस्सा बनाया गया है—पूरा होने में केवल दो दिन बाकी हैं। भारतीय टीम ने जबरदस्त फाइटबैक किया है और गेंदबाजी विभाग ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को काबू में कर रखा है, जिससे अब अच्छी रनों की लेड मिल सकती है जो दूसरी पारी में बहुत काम आएगी।
—
रोचक बातें:
भारत का दूसरे दिन का प्रदर्शन पारंपरिक टेस्ट मैच की पढ़ाई जैसा था—न सिर्फ बल्लेबाजों का संघर्ष, बल्कि लोअर आर्डर और गेंदबाजों की सक्रियता ने स्थिति पलटी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम अब बैकफुट पर दिख रही है, और बच्चा दो दिन भारत के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं।


