in

मां की ममता ओर मासूम ओर मर चुकी संवेदना ओर इंसानियत को उजागर करती स्टोरी

*मां की ममता ओर इंसानियत का घिनौना सच मर चुकी सारी संवेदनाए*
पाली जिला मुख्यालय पर आज हम सोशल स्टोरी में बात करेंगे हिंदुस्तान के एक ऐसे सूबे/राज्य/की जो पुरे हिंदुस्तान में ओर दुनियां के दुसरे मुमालिकों में जहां मुश्किल वक्त में बढ़ चढ़ कर अपनी सेवाएं देने में कभी पीछे नही रहा।ओर हर तरह की मदद के लिए हमेशा हमेशा अपने क़दम बढ़ाए।जी हां हम बात कर रहे हैं सूबा ए पंजाब की जहां इन दिनों कुदरत ने वहां बारिश के द्वारा जोरदार तबाही का मंज़र पैदा कर दिया है।
ओर चारों तरफ़ सैलाब़ की वजह से फसलों खेत खलिहान ओर चरिदें परिंदे ओर मूक पशु पक्षियों के साथ-साथ इंसानों पर भी जबरदस्त आफ़त आई हुई है।ओर अलग अलग संस्थाएं ओर संगठनों ने राहत पहुंचाने का काम शुरू किया हुआ है।वही एक तरफ़ एक ऐसा हेब़तनाक वाक्या जो इंसानियत को शर्मशार कर रहा है।वो खबर सोशल मीडिया के विडीयो द्वारा आम आदमी के दिल दिमाग को झकझोर कर रख दिया है। जिसमें एक छोटा सा मासूम बच्चा सैलाब़ में डुबकर दम तोड़ चुकी मां का हाथ पकड़ कर इस विश्वास के साथ खिंचकर किनारे लाने का प्रयास कर रहा है कि उसकी दुनियां उसकी मां अब भी जीवित हैं ओर वो पानी से बाहर आकर उठ खड़ी होगी।ओर वो लगातार उसे मासूम हाथों से खिंचकर बाहर लाने की कोशिश कर रहा है।वही वहां खड़े इंसानियत को भुल चुके जिनका ज़मीर मर चुका है।जिनका लहू सफ़ेद हो चुका है वो इंसानियत के दुश्मन उस मासूम की मदद करने की जगह बाहर खड़े होकर उस खौफ़नाक मंज़र का विडियो रील बनानें में मश्गूल है।
ओर अपना इंसानी फ़र्ज़ भी भूल चुके हैं।
RJ22 News Pali टीम इस मंजर की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए देश वासियों से अपील करतें हैं।कि ज्यादा से ज्यादा राहत सामग्री ओर मदद प्रशासनिक ओर कानून सम्मत तरीके से पंजाब भिजवाकर मददगार बने।ओर पंजाब जो हमारे मुल्क की अज़ीम तरीन हिस्सा है उसे इस मुसीबत की घड़ी में संबल मिले ओर उन सभी पंजाबी भाईयों को राहत मिले।पंजाब में रहने वाला हर वो शख्स जो चाहे किसी भी धर्म ओर मज़हब ओर जाति का हो वो पंजाबी ही है।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रो. आशा ‘पंकज’ मूँदडा को ‘विश्व हिंदी रत्न’ की मानद उपाधि

चोटिला उर्स मेले में शामिल होने के लिए सांसद इमरान मसूद को निमंत्रण