in

चोटिला उर्स मेले में शामिल होने के लिए सांसद इमरान मसूद को निमंत्रण

पाली, राजस्थान: हज़रत शहीद पीर दुलेशाह बाबा र.अ. के वार्षिक उर्स और चोटिला मेले में शिरकत करने के लिए सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद को निमंत्रण दिया गया है। पाली विधायक भीमराज भाटी और सदर अमजद अली रंगरेज ने दिल्ली में सांसद से मुलाकात कर उन्हें यह निमंत्रण पत्र भेंट किया।

पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े मेलों में से एक, चोटिला मेले में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। इस मेले का आयोजन पाली जिले में होता है। विधायक भाटी और सदर रंगरेज ने सांसद को मेले के महत्व और इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत कराया।

इस मौके पर सांसद इमरान मसूद ने विश्वास दिलाया कि वे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में ज़रूर शिरकत करेंगे। उन्होंने निमंत्रण के लिए विधायक और सदर का आभार व्यक्त किया।

इस मुलाकात के दौरान पाली सदर अमजद अली, विधायक भीमराज भाटी के अलावा जिशान अली रंगरेज, सद्दाम हुसैन और अनवर मोयल भी मौजूद थे। यह निमंत्रण क्षेत्र के लोगों और जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी सद्भाव और संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

कैप्शन: दिल्ली में पाली विधायक भीमराज भाटी (बाएं) और सदर अमजद अली रंगरेज (दाएं) ने सहारनपुर सांसद इमरान मसूद को चोटिला मेले में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र सौंपा।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मां की ममता ओर मासूम ओर मर चुकी संवेदना ओर इंसानियत को उजागर करती स्टोरी

पाली: 12 अक्टूबर को मात्र 1 रुपए में होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन- सामूहिक विवाह से सामाजिक एकता व सरल विवाह परंपरा को बढ़ावा मिलेगा।