पाली जिला मुख्यालय पर स्थित दीप विधा आश्रम विधालय ने 69वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता छात्रा वर्ग 17/19 वर्ष केटेगरी में दीप विधा आश्रम की चार छात्राओं ने कम्पीटीशन में भाग लेकर जीत का सेहरा बांध कर इतिहास रच दिया।यह जानकारी देते हुए विधालय निदेशक श्री अकरम खान ने बताया कि इसी जीत की खुशी में आज विद्यालय परिसर में आज प्रातः 11/30बजे सम्मान समारोह आयोजित कर जीत का ज़श्न मनाया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि पाली जिला वुशू सचिव एंव मुख्य प्रशिक्षक मौहम्मद आसिफ़ व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सुमन लोहिया व विशिष्ट अतिथि श्री रत्न लाल बारूपाल प्रधानाचार्य कुलथाना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय यशौदा चौहान बुशरा अंसारी मोहम्मद इकबाल अनवर हुसैन श्री पंकज एंव श्री जी यादव सर की खास मौजूदगी रही।
जिन्होंने जीत दर्ज करने वाली शेरदिल बेटीयों का बहुमान कर बधाई दी।ओर बेटीयों का दीप विधा आश्रम का नाम रोशन करने ओर अन्य छात्राओं का हौसला बरकरार रखने के लिए मुबारकबाद दी।
खेल जिंदगी में एक अहम स्थान रखता है ओर खेल कौशल छात्र जीवन में अमुल्य धरोहर है।हर छात्र छात्राओं को खेल के प्रति हमेशा जागरूक रह कर प्रयास करना चाहिए।खेल स्वास्थ्य लाभ के लिए भी अमृत तुल्य है हर माता-पिता को बच्चों को खेल के प्रोत्साहन देना चाहिए। शिक्षा के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता भी छात्र जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिए।

श्री खान ने सभी अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया।
ओर जीत के ज़श्न को कामयाबी की पहली पंक्ति बताते हुए कहा की मुझे बेहद खुशी है कि हमारे विधालय की प्रतिभाओं ने विधालय का नाम ऊंचा कर गौरवान्वित किया है।वह प्रतिभाएं मुबारकबाद की हकदार हैं। भविष्य में भी आप सभी विद्यालय परिवार की छात्र छात्राएं इसी तरह जीत का परचम लहरा कर विधालय के गुरुजनों व पाली शहर का नाम शिखर पर ले जाएंगे।
इस मौके पर सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार साझा किए।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी***—
