in

पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुस्लिम सिंधी समाज ने बढ़ाया मदद का हाथ सौंपी सहयोग राशी

*पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए मुस्लिम सिंधी समाज ने सौंपी सहयोग राशी

पाली मुख्यालय पर मुस्लिम सिंधी समाज के मौजिज़ लोगों ने गुरुद्वारा साहिब सुरजपोल में पंजाब में भीषण बाढ़ की तबाही से प्रभावित बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए समाज की ओर से एकत्रित धन राशी सौंप कर मानवता ओर सामाजिक एकता का परिचय दिया। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सिख समाज के जिम्मेदारों ने मुस्लिम सिंधी समाज का दिल की गहराईयों से आभार जताया ओर कहा कि मुस्लिम समाज के भाईयों ने पंजाब के हमारे बाढ़ के कहर से पीड़ित भाइयों के दर्द को समझा ओर इस भीषण विपदा की घड़ी में जो मदद का हाथ बढ़ाया है।वो इंसानियत और मानवता का क़दम है।ओर हम सभी को विपदा में एक दुसरे के साथ मिलकर दुःख को सांझा करना चाहिए।यही सच्ची मानवता है ओर यही धर्म का मार्ग है।इस मौके पर सिंधी समाज के प्रमुख ने बताया कि सिख समाज के लोगों ने हमेशा पुरी दुनिया में जहां कही भी मुसीबत की घड़ी आई है तब सब से पहले वहां जाकर गुरु का लंगर लगा कर पीड़ितों को राहत पहुंचाने का काम किया है।ओर हमारे प्यारे वतन हिंदुस्तान में जगह जगह अस्पताल खोलकर सिख समुदाय ने बेसहारों को सहारा देकर अपना फ़र्ज़ निभाया है। अब हम सब की जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर पंजाब के भाईयों की मदद कर उनकी पीड़ा बांटें।
इस मौके पर आपसी सौहार्द ओर एकता का सुनहरा मंजर को गुरुद्वारा साहिब सुरजपोल पाली में देखने को मिला।यही हर मज़हब का पैग़ाम है।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डीग में SDM और रीडर 80 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।

ओमान टीम कैसे बनी, जानिए गुजराती खिलाड़ियों के दबदबे के बारे में RJ 22 न्यूज़