in

मारवाड़ जंक्शन विधानसभा विधायक व ग्रामीणों बीच बहस ग्रामीणों का फुटा गुस्सा

मारवाड़ जंक्शन विधानसभा के धनला ग्राम पंचायत के राज्य सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर पखवाड़ा के दौरान ग्रामीणों ओर स्थानीय विधायक श्री कैसाराम चौधरी के बीच अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर जोरदार बहस होने से एक शिविर में माहौल गरम हो गया। विधायक चौधरी ने ग्रामीण लोगों को समझाइश करने का प्रयास भी किया। राजस्थान सरकार के द्वारा आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण सैवा शिविरो का आयोजन पुरे प्रदेश में चलाया जा रहा है।वही आम आदमी शिविर में समस्या का समाधान नही होने ओर सिर्फ और सिर्फ लीपापोती किये जाने के आरोप भी लगाए।मौकै पर उपस्थित कर्मचारियों ने ग्रामीणों ओर विधायक के बीच बचाव कर ग्रामीणों का ग़ुस्सा शांत कर समझाइश की।सरकार को संज्ञान लेकर ग्रामीण ओर शहरी क्षेत्रों में लग रहें शिविर प्रभारीयों को आदेश कर आमजन को तुरंत राहत पहुंचाने के लिए आदेश कर लोगों को राहत प्रदान करवाना चाहिए।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

 

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2025 में फिर गूंजा भारतीय टैलेंट, Unreal Crew को ‘अमेरिका’स गॉट टैलेंट’ में मिला गोल्डन बज़र

धाकड़ी में दिनदहाड़े चोरी, लाखों के जेवर लेकर भागे चोर। पुलिस कर रही जांच।