पाली, राजस्थान: पाली जिले के धाकड़ी गाँव में शनिवार को दिनदहाड़े एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने कालूराम (काग) चौधरी के घर को निशाना बनाया और घर में रखे लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए।
यह घटना दोपहर करीब 12.15 बजे की है। सूत्रों के मुताबिक, चोर एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर आए थे। उन्होंने घर के तीन ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया और 1.5 किलो चांदी, 2 तोला सोने के जेवर और कुछ नकदी चुरा ली।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है, क्योंकि यह चोरी दिन के उजाले में हुई है।
