*बारिश से क्षतिग्रस्त मकान कभी भी हो सकती है जनहानि*
पाली जिला मुख्यालय पर स्थित नवलखा रोड़ पर स्थित क्षतिग्रस्त मकान के मलबें ओर खड़ी पत्थर की छीणों के कारण कभी भी हो सकती है। जनहानि स्थानीय पड़ोसी निवासी असलम भाई रंगरेज ने बताया कि यह मकान काफी लम्बे समय से निवास नही करने ओर सार संभाल ना होंने के कारण बारिश की वज़ह से क्षतिग्रस्त हो कर आधा अधुरा गिर चुका है।
क ई बार मकान मालिक को भी सुचित किया गया है।
मगर आज भी हालात जस के तस है।

क ई बार जिला कलेक्टर व नगर निगम के अधिकारियों को भी लिखत में ज्ञापन दे चुके हैं मगर सुनवाई नही हो रही है। नगर निगम प्रशासन इस ओर ध्यान देकर मलबा सफाई कराने के आदेश फरमाएं अन्यथा कभी छोटे-छोटे बच्चे जो नासमझ होते हैं मलबे के नीचे दब सकतें हैं ओर जनहानि होंने का डर हमेशा बना रहता है। जिला प्रशासन से अपील है इस समस्या से शिघ्र छुटकारा दिला कर राहत दिलाए।
*RJ22 News Pali
