पाली/बालोतरा
चड्डी गैंग के गिरोह ने धान मंडी इलाके में रात को एक साथ 23दुकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर बालोतरा के व्यापारियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। खास बात यह रही कि चड्डी गैंग ने वही घटना स्थल पर दुकानों की छत पर पार्टी भी की है।वही स्थानीय पुलिस प्रशासन के लिए खुली चुनौती देकर कानून व्यवस्था को चुनौती दी है।यह वारदात चड्डी गैंग ने पुलिस थाने से कुछ ही दुरी पर अंजाम दिया है।
हालांकि वारदात का पता चलते ही पुलिस प्रशासन हरक़त में आ गया है।ओर चड्डी गैंग की तलाश जोरों शोरों से की जा रही।
बालोतरा न्यूज के जे डी चौधरी के सौजन्य से पता चला है कि चड्डी गैंग एक बार फिर सक्रिय होने से पुलिस प्रशासन ने हर जिले में सतर्कता बढ़ा दी है।ओर जल्द से जल्द चड्डी गैंग के अपराधियों को गिरफ्तार कर कानून का शिकंजा कसा जाएगा। वही व्यापारी वर्ग ने पुलिस से रात्रि गश्त सख़्त करने ओर सुरक्षा व्यवस्था बढाने की मांग भी की है।*RJ22 News Pali आम जनता से अपील करते हैं कि चड्डी गैंग के सदस्य जहां कही भी नजर आए तुरंत प्रभाव से नजदीकी पुलिस से सम्पर्क कर जानकारी दे ओर अपने अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतें ओर निश्चित रहें पुलिस प्रशासन द्वारा पुरी सतर्कता के साथ गैंग की तलाश में जुटी हुई है। जल्द से जल्द गैंग को पकड़ कर खुलासा कर आमजन को राहत दिलाई जाऐगी।
RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज**********
