in

सोजत महोत्सव 2025: आज घूमर समुह नृत्य प्रतियोगिता,आज दोपहर 3 बजे शंकरबाग मे शुरू होगी प्रतियोगिता।

सोजत। सोजत महोत्सव समिति द्वारा राजस्थानी नृत्य समूह घुमर प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को शंकर बाग, नव चौकियां में किया जाएगा।

समिति के उपाध्यक्ष भवानी शंकर सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती शोभा चौहान, अध्यक्षता पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, तथा विशिष्ट अतिथि चेयरमैन मंजू जुगल किशोर निकुंम रहेंगी। इस अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ जनों का सानिध्य भी मिलेगा।

सह सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में श्रीमती देवी कंवर (धर्मपत्नी स्व. मदन लाल सोनी) के सौजन्य से प्रथम विजेता को ₹3100, द्वितीय विजेता को ₹2100 तथा तृतीय विजेता को ₹1100 नगद पुरस्कार, मोमेंटो और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता की थीम राजस्थानी नृत्य एवं राजस्थानी पैरोडी गीतों पर आधारित नृत्य रहेगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को दोपहर 3:00 बजे होगा।

सोजत महोत्सव 2025 की शुरुआत से ही शहरवासी हर आयोजन में बड़ी संख्या में भाग लेकर महोत्सव का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। लगातार मिल रही सफलता से समिति उत्साहित है और महोत्सव को प्रादेशिक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रही है।

महोत्सव को सफल बनाने में समिति के सदस्य अनोप सिंह लखावत, पुष्पतराज मुणोत, भवानी शंकर सोनी, जोगेश जोशी, लालचंद मोयल, राजेश अग्रवाल, चेतन व्यास, हितेन्द्र व्यास, राम स्वरूप भटनागर, श्याम लाल व्यास, सत्तुसिंह भाटी, चुन्नीलाल बोस, ताराचंद सैनी, जवरीलाल बौराणा, रशीद गोरी, अकरम खान सहित सभी पदाधिकारी और सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लाखोटिया तालाब में गंदगी और झाड़ियों का कहर, मछलियों की मौत से लोग परेशान

सुरक्षा में हुईं चूक चड्डी गैंग ने एक साथ 23दुकानों को बनाया निशाना पुलिस प्रशासन हुआ सतर्क