in

मारवाड़ जक्शन:4 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया।

मारवाड़ जंक्शन। जीआरपी थाना मारवाड़ जंक्शन पर वर्ष 2021 में दर्ज हुए एक पुराने मामले में पुलिस ने 4 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

परिवादी रेल यात्री मंगल दास पुत्र रघुवर दास मेहरोत्रा निवासी आनंद (महाराष्ट्र) ने 2021 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रेलवे स्टेशन मारवाड़ जंक्शन पर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर चोरी की वारदात की गई। जांच में आरोपी नरेश कुमार पुत्र जीवाराम निवासी गांव रनोद, थाना संकेश्वर, जिला पाटन (गुजरात) का नाम सामने आया था।

जीआरपी ने उसी वर्ष आरोपी को गिरफ्तार कर सेशन न्यायालय जिला पाली में पेश किया था। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजा, लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई। इसके बाद वह पेशी पर अदालत में हाजिर नहीं हुआ और पिछले चार वर्षों से फरार चल रहा था।

पुलिस को 28 सितम्बर को सूचना मिली, जिस पर पाटन (गुजरात) से आरोपी को दबोच लिया गया। इसके बाद उसे सुमेरपुर स्थित लिंक न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

आरोपी को पकड़ने वाली टीम में डीएसटी टीम के रमेश कुमार, गजेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, हरिमोहन व दिलीप कुमार शामिल रहे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीईटीपी: आज होगा नए डायरेक्टर्स का चुनाव, कार्यकारिणी का भी होगा गठन

पाली: रहवासी मकान का पट्टा बनाने की एवज में मांगी रिश्वत,रंगे हाथो गिरफ्तार।