पाली। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) पाली ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जाणुंदा ग्राम पंचायत के प्रशासक अरूण कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अरूण कुमार उसके रहवासी मकान का पट्टा बनाने के लिए 2.70 लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत पर एसीबी द्वितीय पाली ने सत्यापन करवाया, जिसमें मामला सही पाया गया।
इसके बाद एएसपी खींव सिंह के नेतृत्व में टीम ने रविवार, 28 सितम्बर को ट्रैप कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी अरूण कुमार को 2.70 लाख रुपए की मांग में से पहली किस्त 1.50 लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि कार्रवाई भूवन भूषण यादव, उप महानिरीक्षक पुलिस एसीबी रेंज जोधपुर के सुपरविजन में की गई। आरोपी से पूछताछ जारी है और प्रकरण भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


