*अंतरराष्ट्रीय वूमेन क्रिकेट टीम ने गाड़ा जीत का झंडा*

भारत की बेटीयों ने आई सी सी वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को पछाड़ कर 52से जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया।
कप्तान हरमन प्रीतकौर ने जबरदस्त परफार्मेंस देकर टीम का हौसला बढ़ाते हुए जीत का परचम लहराया।
इस मैच में मुख्य भूमिका दीप्ती शर्मा 39रन देकर 5विकेट चटकाए साथ बल्लेबाजी कर टीम को 58 रन देकर जीत में भागीदारी सुनिश्चित की।

टीम इंडिया की जीत से भारत के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का माहौल है। महिला क्रिकेट कप में पहला इतिहास रचा गया है।

*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
