पाली जिला मुख्यालय पर आज 3/11/2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर फोरेंसिक जांच
मोबाइल वैन का उद्घाटन प्रकांड पंडित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधू व पुलिस उपाधीक्षक व प्रशासनिक अधिकारी गणों की उपस्थिति में किया गया।

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया कि आधुनिक तकनीक से मौक़े पर घटना की जांच करनें के लिए मोबाइल फोरेंसिक वैन को तमाम इलौक्टोंनिक संसाधनों से लैस वैन में एक्सपर्ट द्वारा जांच कर
रिपोर्ट तैयार कर अपराधियों के विरुद्ध साक्ष्य तैयार किए जाएंगे।
इस मौके पर टा्सपौर्ट नगर थाना द्वारा की गई कार्रवाई में शराब़ बरामदगी के आरोपीयों की मौजूदगी में प्रैस वार्ता कर अवैध कार्यो पर लगाम लगाने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल राम निवास 1360/ ओर कांस्टेबल जस्सा राम 611 को गैलेंटीॄ अवार्ड से सम्मानित किया।

*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
